आख़िर कहां गायब हो गए बीस लाख करोड़ का पैकेज... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 18, 2023

आख़िर कहां गायब हो गए बीस लाख करोड़ का पैकेज...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला कहां गया 20 लाख करोड़ का पैकेज ? किसे बटा और अब तक क्या क्या उपयोग किया गया या नहीं बटा तो कब तक बटेगा और कितने और कैसे लोग लाभान्वित होंगे यह सवाल मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य मण्डला जिले में लगभग हर कोई कर रहा है। मण्डला जिले में नागरिक इस भारी भरकम पैकेज का इंतजार कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि जरूरतमंदों को रोजगार शुरू करने के लिए सुविधाजनक तरीके से विशेष अभियान चलाकर आर्थिक मदद की जावे साथ में कई तरह के कार्य भी होने चाहिए जिससे बेरोजगारी की समस्या दूर हो सके। 20 लाख करोड़ रू. का पैकेज में से अधिकांश हिस्सा बेरोजगारी दूर करने के लिए उपयोग किया जाए ऐसी अनेक लोगों की मांग है। छोटे-छोटे रोजगार शुरू करने के लिए महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाए ताकि वे अपने घरों से ही छोटे रोजगार शुरू कर अच्छी आय अर्जित कर सके और अपने रोजगार भविष्य  में विकसित कर सकें। इस तरह के सुझाव भी अनेक लोगों के द्वारा दिये जा रहे हैं। इसके अलावा जो कुछ भी किया जाना है वह शीघ्र किया जाए। भारी भरकम राशि का सही उपयोग शुरू करने के लिए तेजी से प्रयास शासन प्रशासन द्वारा शुरू किये जाना चाहिए ऐसी जनापेक्षा है।


No comments:

Post a Comment