19 नवंबर को मनाई जाएगी भगवान सहस्त्रबाहु जयंती...हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज द्वारा किए जायेंगे कार्यक्रम - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 18, 2023

19 नवंबर को मनाई जाएगी भगवान सहस्त्रबाहु जयंती...हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज द्वारा किए जायेंगे कार्यक्रम


रेवांचल टाईम्स - मंडला, आज 19 नम्बर को हैहय क्षत्रिय कलचुरि कलार समाज मंडला के तत्वाधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सहस्त्रबाहु जयंती समारोह अति उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजराजेश्वर मंदिर किला वार्ड स्थित भगवान सहस्त्रबाहु के मंदिर में पूजन अर्चन का कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से समारोह का प्रारंभ किया जावेगा। तत्पश्चात रेलवे स्टेशन रोड महाराजपुर स्थित नवनिर्मित भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर में प्रातः 10 बजे से भगवान सहस्त्रबाहु की मूर्ति की स्थापना की जावेगी। जिसके लिए एक महीने से तैयारियां प्रारंभ की गई हैं। जिले के गरिमामय प्रथम मंदिर में मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से लोग उत्साह पूर्वक एकत्र हो रहे हैं। इसमें समाज के जिला, तहसील व ब्लॉकों के समाज के सभी वर्गों से अपील गई है कि इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने कष्ट करें।


No comments:

Post a Comment