30 वर्ष का बैगा युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला ... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 18, 2023

30 वर्ष का बैगा युवक फांसी के फंदे से झूलता मिला ...


रेवांचल टाईम्स - मंडला जिले के बीजाडांडी थाना अन्तर्गत ग्राम तरवानी में एक युवक ने अपने घर में शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। इसकी सूचना परिजनो के द्वारा बीजाडांडी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के शव को उतारकर पंच नामा बना कर पीएम कराया है। शव परिजनों को सौप दिया गया है। बताया गया है कि उदयपुर के नजदीक गांव तरवानी निवासी सुमरत सिंह बैगा पिता रक्कु बैगा 30 वर्ष का शव घर में लाईलोन की रस्सी से फंदे में झूलता मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। अभी तक परिजनो से पूछताछ में पुलिस को यह जानकारी लगी है कि तरवानी ग्राम के कालोनी का रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक पेट के दर्द से परेशान था। कल वह मतदान करके आया और बाद में घर में ही फाँसी का फंदा लगाकर लटका मिला। परिजनों को जब इसका पता चला तो चीख पुकार मच गई। बीजाडांडी पुलिस के द्वारा तत्काल घटना स्थल में पहुंचकर शव को उतारकर पोस्टमार्टम करा दिया गया है एव शव परिजनों को सौप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसके कारणों का पता चल सकेगा।


No comments:

Post a Comment