छूटीं गलियो में बिछाई जा रही सीवरेज लाइन... करीब चार माह के बाद फिर काम शुरू, एसटीपी का निर्माण है चालू - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 18, 2023

छूटीं गलियो में बिछाई जा रही सीवरेज लाइन... करीब चार माह के बाद फिर काम शुरू, एसटीपी का निर्माण है चालू

रेवांचल टाईम्स - मंडला, नगरीय निकाय क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने का काम तेजी शुरू हुआ है। नगरीय निकाय के चौबीस वार्डो की सीसी सड़क व गलियो सीवरेज लाइन बिछाई जा चुकी है और कनेक्टविटी का काम रह गया है। चार माह पहले छूटें मोहल्ले और गलियो में लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा एटीपी का निर्माण भी चल रहा है। यह काम पूरा होने के बाद नगर से निकलने वाले सीवरेज को बंद करन दिया जाएगा। जिससे नर्मदा नदी में सीवरेज का पानी नहीं मिल सकेगा।


  बताया गया है कि नर्मदा नदी को प्रदुषण मुक्त रखने के शासन ने सीवरेज प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है। सीवरेज को एक स्थान में लेकर ट्रीट करने की यह सबसे बड़ी योजना है। जिसमें पिछले दो साल से काम किया जा रहा है। इसके लिए करीब 140 किमी लंबाई सीवरेज लाइन मंडला महाराजपुर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में बिछाया जाना है। कंपनी के द्वारा अभी तक नगरीय निकाय के चौबीस वार्ड और उनसे लगे पंचायत क्षेत्र में सीवरेज लाइन अंडरग्राऊड कर दी गई। सरदार पटेल वार्ड के अलावा कुछ अन्य वार्डो में लाइन बिछाने का काम रह गया था जिसे करीब चार माह के बाद फिर से शुरू किया गया है। ईडन गार्डन क्षेत्र में सड़क खुदाई कार्य किया जा रहा है। इससे आवाजाही में रहवासियो को परेशानी हो रही है। मुख्य मार्ग पहुंचने के लिए यही एक मात्र है। दूसरा मार्ग संकीर्ण होने से चौपहिया वाहनो के गुजरने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

एसटीपी तक पहुंचेगा सीवरेज

बताया गया है कि सीवरेज लाइन के अलावा में घरो से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीट करने के लिए मंडला गौंझी में 7.75 एमएलडी, महाराजपुर 1.75 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का निर्माण होना है। गौंझी का एसटीपी करीब पचास प्रतिशत तक बन गया है और कंपनी के द्वारा महाराजपुर एसटीपी का भी निर्माण शुरू कर दिया गया। इसके साथ महाराजपुर में ही इंटरमीडिएट पम्पिंग स्टेशन तीन, मंडला में एक, मुख्य पम्पिंग स्टेशन एक-एक बनाए जाने है। पूरे सीवरेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के ठेका कंपनी के पास सिर्फ छह माह का समय रह गया है।

 सवा लाख आबादी की योजना

 मंडला नगरीय क्षेत्र की वर्तमान में 

जनसंख्या 59248 है। करीब आठ हजार से अधिक आवास है। जिससे हजारो लीटर गंदा पानी रोजाना डेढ़ दर्जन नाले व नाली से होकर नर्मदा नदी में मिल रहा है। एक अुनमान के मुताबिक जब मंडला नगरीय क्षेत्र जनसंख्या 120000 हो जाएगी। इसे ध्यान में रखकर योजना बनाई गई है। शहर के करीब डेढ़ दर्जन नाले जो नर्मदा को प्रदूषित कर रहे है उन्हे रोकने के लिए सीवरेज लाइन बिछाई जा रही है। यह पूरा प्रोजेक्ट अगले तीस साल को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।


No comments:

Post a Comment