रेवांचल टाईम्स - ज्ञानायतन कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, जबलपुर के छात्र-छत्राओं को कौशल विकास जागरूकता के तहत संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण दिनांक 30 अक्टूबर 2023* को कराया गया।
जिसके अंतर्गत विश्वविद्यालय में व्यावसायिक अध्ययन एवं कौशल विकास के तहत चलाये जा रहे व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, कौशलोंमुखी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों, सर्टीफिकेट पाठ्यक्रमों एवं सी.बी.सी.एस. के तहत कौशल विकास के विभिन्न मॉड्यूल्स,व्यक्तित्व विकास एवं सॉफ्ट स्किल,उद्यमिता विकास,कम्प्यूटर एप्लिकेशन,कम्युनिकेशन स्किल,डिजिटल लिट्रेसी फिनांसियाल एवं बैंकिंग एडुकेशन,लाइफ स्किल,लीडरशिप स्किल
के साथ साथ रोजगार, स्वरोजगार,उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों -
1.पी.जी. डिप्लोमा इन गाइडेन्स एन्ड काउंसलिंग
2.बांस की खेती एवं उत्पाद विकास
3. फ़ैशन डिज़ाइन एवं सिलाई प्रशिक्षण
4.साइकोमेट्रिक लैब
5.प्लेसमेंट सेल
आदि के द्वारा किये जा रहे छात्रहित के कार्यो, मानवीय जीवन मूल्यों के साथ-साथ फिजिकल/मेन्टल हेल्थ के सभी सोपानों का एवं नवाचारों से समस्त छात्र-छत्राओं को अवगत कराया गया।
वही इस अवसर पर कौशल विकास के डॉ. अजय मिश्रा, ने छात्र -छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लाभ बताए और महाविद्यालय के इस प्रकार के प्रयासों को सराहना की। मनोवैज्ञानिक डॉ मीनल दुबे, ने संस्थान की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इस अवसर पर विभाग् के निदेशक प्रो सुरेंद्र सिंह, इं. महावीर त्रिपाठी, अर्पित नेमा, डॉ सुनील चौधरी, सुश्री प्रियंका सिंह, स्वाति राय, डॉ निशा डहेरिया आदि सभी सदस्य एवं छात्र छत्राये उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment