रेवांचल टाईम्स - मंडला निवास मार्ग में एक तेज रफ़्तार ऑल्टो ने स्कूटी चालक को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चालक गंभीर घायल हो गया है और स्कूटी पूरी तरह टूट फुट गई और ऑल्टो भी सामने से क्षति ग्रस्त हो गई है।
वही जानकारी के अनुसार बबलिया निवासी शरद यादव उम्र 30 वर्ष जो कि खिन्हा रपटा के पास अपने खेत से मेन रॉड अचानक आ गया और मंडला की ओर से निवास की जा रहे वाहन ऑल्टो क्रमाक MP 52 CA 0384 ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी चालक को माथे ओर गले मे चोट आ गई है। वही लम्बे समय से 108 को घायल को उपचार करने के लिए घटना में मौजूद लोगो कॉल किया पर उनके बड़े देर के बाद कॉल लगा और उसके बाद उनका जबाब आ रहा था कि अभी गाड़ी मौके में मौजूद नही है समय लगेगा।
No comments:
Post a Comment