मंडला 8 नवम्बर 2023
मतदाताओं में मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियों के लिए जिलेभर में लगातार अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार जिला मुख्यालय में रन-फॉर-वोट का आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ महात्मा गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर जिला चिकित्सालय, उदय चौक, रेडक्रास, नेहरू स्मारक, कलेक्ट्रेट, जनपद पंचायत होते हुए महात्मा गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित रन-फॉर-वोट में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने भी सहभागिता करते हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। रन फॉर वोट के दौरान प्रतिभागियों ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 में 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए आमजन को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में उपस्थित लोगों को अनिवार्य एवं नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।
जुम्बा डांस एवं योग मुद्राओं का प्रदर्शन
मतदाता जागरूकता गतिविधियों की श्रृंखला में स्टेडियम ग्राउंड में जुम्बा डांस का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में सांस्कृतिक धुनों पर व्यायाम की गई। साथ ही योग मुद्राओं का भी प्रदर्शन हुआ। जुम्बा डांस में लोगों ने खासा उत्साह दिखाते हुए सहभागिता की एवं जुम्बा डांस का लुत्फ उठाया।
इन्हें मिला पुरूस्कार
स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित रन-फॉर-वोट में बालक वर्ग में ओम चन्द्रोल को प्रथम, अनुराज धुर्वे को द्वितीय, अरविंद परते को तृतीय, अभय परते एवं संतोष बैरागी को चतुर्थ पुरूस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार बालिका वर्ग में वर्षा पुन्हा को प्रथम, कलकली कुम्हरे को द्वितीय, संतोषी मरावी को तृतीय, महिमा लखेरा एवं रश्मि कुड़ापे को चतुर्थ पुरूस्कार प्राप्त हुआ।
No comments:
Post a Comment