रेवांचल टाईम्स - मंडला नेशनल हाईवे तीस भुआ बिछिया रोड़ पर औरई के पास टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
वही जानकारी के अनुसार एक तेज रफ़्तार टैंकर जो कि वाईक चालक को टक्कर मार दी चालक का नाम अंतराम पिता कुंवर निवासी मंगधा, मेढ़ाताल का निवासी बताया जा रहा है वही औरई के पास नेशनल हाईवे तीस पर मोटरसाइकिल से बिछिया से मगधा, मेढ़ाताल जा रहा था। हाईवे में तेज रफ़्तार से आ रहा टैंकर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अंतराम की मौके पर ही मौत हो गई। जहां पर दुर्घटना कारित हुई हैं, वहां पर गड्ढे होने से जम्प के कारण दुर्घटना हुई है। वही टैंकर चालक मौके से फ़रार होने की जानकारी मिल रही है, नेशनल हाईवे 30 पर जगह-जगह रोड़ खराब होने के आए दिन दुर्घटना कारित होती है। और घटना दुर्घटना होना आम बात सी हो चुकी है
No comments:
Post a Comment