पॉलीटेक्निक कॉलेज में हो रही ईव्हीएम की कमिशनिंग - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, November 8, 2023

पॉलीटेक्निक कॉलेज में हो रही ईव्हीएम की कमिशनिंग

 



 

मंडला 8 नवंबर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के बिछिया, निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों में मतदान में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की कमिशनिंग का कार्य शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मण्डला में किया जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचकर ईव्हीएम की कमिशनिंग व सीलिंग कार्य का जायजा लिया। डॉ. सिडाना ने कहा कि निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी गंभीरतापूर्वक दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, रिटर्निंग ऑफिसर, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी अथवा उनके प्रतिनिधि सहित संबंधित उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment