रेवांचल टाईम्स - मंडला,विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा फरार स्थाई वारंटीयो की तामीली हेतु समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया हैं। एसडीओपी बिछिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोतीनाला निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय की टीम द्वारा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट न्यायालय जिला मंडला के प्रकरण क्रमांक 47/2018 धारा 363 366 376 (2)N भादवि 5/6 पाक्सो एक्ट में फरार आरोपी वारंटी मनोज पिता मथुरा सिंह धुर्वे उम्र 32 वर्ष निवासी टिकरिया थाना मोतीनाला जिला मंडला को दिनांक 7.11. 23 को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय मंडला में प्रस्तुत किया गया माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट जारी करने पर स्थाई वारंटी को उप जेल मंडला दाखिल किया गया स्थाई वारंट तामील करने में सहायक उप निरीक्षक जगदीश जामुरकर लेखन सिंह टेकाम एवंआरक्षक महेश उइके का योगदान रहा
वही थाना बीजाडांडी पुलिस द्वारा दिनांक 08/11/23 को माननीय न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायधीश न्यायालय मंडला के न्यायालय के सत्र प्रकरण क्र. 128/17 धारा 376,376 (2) N, 376 (D) .341.324.506 1PC के मामले में जारी स्थाई वांरटी फग्गू उर्फ फागू लाल पिता प्यारे लाल मरावी उम्र 30 वर्ष निवासी गडरा हाल मुकाम जैतपुरी थान कुण्डम जिला जबलपुर जो वर्ष 2017 से फरार था, को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। एक अन्य मामले में माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय निवास के प्रकरण क्र. 48/23 धारा 279,337,304 ए, ताहि 184 एम व्ही एवट के मामले में जारी गिरफ्तारी वारंटी फूल चंद पिता महासिंह उरैती उम्र 27 वर्ष निवासी हरि सिंगौरी थाना निवास जिला मंडला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालयो में वारंट सहित पेश किया गया।
No comments:
Post a Comment