नगर की बेटी डॉक्टर मीना का नैनपुर में निशुल्क उपचार.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 14, 2023

नगर की बेटी डॉक्टर मीना का नैनपुर में निशुल्क उपचार..



रेवांचल टाईम्स - मंडला, नैनपुर मे जन्मी नगर की होनहार बेटी  डॉक्टर मीना लाँजीवार जायसवाल जिन्होंने एम्स नई दिल्ली से न्यूरोलॉजी मे डी एम करके नगर का मान बढ़ाया है। इसी क्रम मे उन्होंने नगर में नि:शुल्क उपचार के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया है डॉ. मीना 15 एवं 16 नवंबर को नैनपुर में न्यूरोलाजी संबंधित बिमारियों का निःशुल्क ईलाज करेंगी। 15 को सुबह 11से1बजे ज्ञान ज्योति स्कूल वार्ड No. 2 व 16 नवंबर संजीविनी क्लीनिक, पुराना अस्पताल, वार्ड No. 2 मे न्यूरो सम्बंधित बीमारी लकवा सिर दर्द कमर दर्द मिर्गी साइएटिका भूलने की समसया नसों की परेशानी से संबंधित मरीज का निशुल्क उपचार कर जन सेवा में भागीदारी कर जरूरतमंदों का उपचार करेंगी डॉ मीना लांजीवार जायसवाल ‌वर्तमान में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद (उ.प्र.)में न्यूरोलॉजी विभाग के हेड के रूप में कार्य कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment