समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला 14 नवम्बर 2023
सेक्टर अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि निर्वाचन में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान दलों से बेहतर समन्वय रखें। सामग्री वितरण स्थल पर निर्धारित समय पर मतदान दलों के सभी सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। पॉलीटेक्निक सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग, संयुक्त कलेक्टर सीएल वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी मतदान दलों को प्रदाय की गई सामग्री का मिलान कराने के उपरांत निर्धारित बस में बैठाकर उन्हें मतदान केन्द्रों के लिए रवाना करें। मतदान दलों के सकुशल पहुंचने पर ओके रिपोर्ट भेजें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दिवस 17 नवम्बर को मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों में मॉकपोल एवं सीआरसी की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं तथा निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ कराएं। सभी रिपोर्ट समय पर भेजना सेक्टर अधिकारियों की जिम्मेदारी है। समय-समय पर मतदान प्रतिशत तथा मतदान समाप्ति समय के पूर्व की जाने वाली नियमानुसार कार्यवाही की रिपोर्ट भी कम्यूनिकेशन टीम को उपलब्ध कराएं। सभी सेक्टर अधिकारी अपने मतदान केन्द्रों की उपलब्ध व्यवस्थाओं के संबंध में सभी ज़रूरी जानकारी प्राप्त करें। कलेक्टर ने सीसीटीव्ही, वेबकास्टिंग तथा वाहनों की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
No comments:
Post a Comment