पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर की कार्यवाही ..... 5 जुआ फड़ों पर पुलिस की रेड, 13 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 14, 2023

पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर की कार्यवाही ..... 5 जुआ फड़ों पर पुलिस की रेड, 13 जुआरी जुआ खेलते पकड़े गए


दैनिक रेवांचल टाइम्स -मंडला वर्तमान में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से एवं दीपावली त्यौहार होने से पुलिस के द्वारा लगातार इलाके के प्रत्येक गांव में गस्त एवं भ्रमण किया जा रहा है इसी के फल स्वरुप दिनांक 13 एवं 14 नवंबर को पुलिस चौकी हृदयनगर थाना महाराजपुर द्वारा ग्राम रामनगर, मधुपुरी, कौरगांव, भपसा मे रेड कार्यवाही कर अलग-अलग स्थान से कुल 13 आरोपियों को पड़कर उनके विरुद्ध धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है आरोपियों सभी निवासी ग्राम भपसा के कब्जे से कुल 4370, ताश के पत्ते, जुआ पर्ची, पेन, 6 मोबाइल आदि जप्त किया गए हैं।

No comments:

Post a Comment