दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई हुए गंभीर घायल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 14, 2023

दो मोटरसाइकिल आपस में टकराई हुए गंभीर घायल...



रेवांचल टाईम्स - मंडला, निवास नगर क्षेत्र और निवास नगर के तालाब के पास दो बाइकों की अचानक टक्कर हो गई, जिसमें चार युवा घायल हो गए। वही पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम राजेंद्र चौधरी पिता स्व मनी लाल उम्र 33 वर्ष, शंभू चौधरी पिता स्व मनी लाल उम्र 35 वर्ष, अंकित चौधरी पिता पंचम चौधरी उम्र 28 वर्ष जो कि अमगांव ग्राम के निवासी हैं और कुछ काम से बाइक से निवास मुख्यालय आये थे। वापसी के दौरान अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटना हुई। निवास नगर के तालाब के पास अशोक मरावी पिता विक्की मरावी उम्र 28 वर्ष ग्राम तेंदुवार बाइक सवार युवकों के साथ दोनों मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई।

        वही घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस और 100 डायल दी गई। जानकारी प्राप्त करें 108 एम्बुलेंस ओर 100 डायल से पायलट राकेश सोयाम, रक्षक बुद्ध सेन दक्षिणी 108 एम्बुलेंस से नर्सिंग को नर्सिंग नर्सिंग केंद्र पर भर्ती किया गया। यहां के डॉक्टर ने शंभू चौधरी की हालत गंभीर देखते हुए जबलपुर को मेडिकल रेफर कर दिया। जबकि अन्य दावतों का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment