रेवांचल टाईम्स - मंडला गंदगी मंडला नगर से दूर नहीं हो पा रही है कई तरह के प्रयास लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन की हवा निकल गई है और गंदगी भारत को नहीं छोड़ रही है। सिर्फ नारा दिया जा रहा है और अभियान चलाया जा रहा है। 'गंदगी भारत छोड़ो' इसके बाद भी कुछ खास नहीं हो पा रहा है। मध्यप्रदेश के मण्डला जिले में गंदगी का साम्राज्य स्थापित हो गया है। मंडला नगर पालिका के सभी वार्डो में जगह जगह गंदगी देखी जा सकती कूड़े कचरे के ढेर लगे आसानी से सड़क के किनारे नगर के अंदर कही भी कचरा के बिखरा हुआ देखा जा सकता है और उस कचरे को आवारा पशु गाय बैल उस कचरा को ख़ा कर बीमार हो रही है,।
यही आलम हर गांव हर गली हर शहर में सिर्फ गंदगी ही गंदगी दिखाई दे रही है। गंदगी बीमारी बढ़ा रही है। खुलेआम शौच किया जा रहा है जिसकी वजह से भी बीमारी बढ़ रही है। शौचालय निर्माण में जबरदस्त धांधली की गई है। कुल मिलाकर सिर्फ आवंटित धन की बंदरबांट की गई है। फर्जी तरीके से गांव व शहरों को सरकारी दस्तावेजों में खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा रहा है। जबकि हकीकत सबको पता है। गंदगी को दूर करने के लिए परिणामकारी प्रयास किये जाएं। हर गांव व शहरों में परिणामकारी साफ-सफाई की जावे ताकि गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। जनापेक्षा है कि गंदगी को दूर करने के लिए तमाम तरह के कार्यक्रम व अभियान चलाए जाएं लेकिन गंदगी को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज और सरकार दोनों के द्वारा हकीकत के धरातल में परिणामकारी प्रयास किये जाएं।
No comments:
Post a Comment