भव्य रैली का निकालकर जिले के नागरिकों को दिया गया मतदान का संदेश
रेवांचल टाईम्स - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मिश्रा व जिला नोडल स्वीप सुश्री विमलेश सिंह सीईओ जिला पंचायत की उपस्थिति में नगर पंचायत डिंडोरी में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप "रानी की पुकार" कार्यक्रम के तहत भव्य यात्रा निकाली गई। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक करना है।
स्वीप रानी की पुकार कार्यक्रम अंतर्गत रानी दुर्गावती की भव्य यात्रा में स्वीप आइकॉन थर्डजेंडर सुश्री वर्षा जी सहित, अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका, NULM की टीम, स्व सहायता समूह की दीदियां व जिले के वरिष्ठ नागरिक बड़ी मात्रा में शामिल रहे। वीरांगना रानी दुर्गावती जी डिंडौरी जिले के शासक रही हैं, इसी अनुक्रम में रानी की का अभिनय कर रहीं बालिकाओं के द्वारा जिले के सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान अवश्य करने का सन्देश दिया गया। स्वीप रानी की पुकार कार्यक्रम रानी अवन्ती बाई चौक बस स्टैंड डिंडौरी से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय तिराहे पर रानी दुर्गावती स्मारक के समक्ष समाप्त हुई। जिसमे यात्रा के दौरान वोट फॉर डिंडौरी एवं मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए। स्वीप आइकॉन और नगर की अन्य महिला मतदाताओं ने नृत्य प्रस्तुत भी किए।
No comments:
Post a Comment