थाना गाड़ासरई पुलिस द्वारा दो अलग अलग जुआ फड़ो पर कार्यवाही करते हुए नगदी जप्त कर, 05 साल से फरार स्थाई/गिरफ्तारी वारन्टी को किया गिरफ्तार... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 16, 2023

थाना गाड़ासरई पुलिस द्वारा दो अलग अलग जुआ फड़ो पर कार्यवाही करते हुए नगदी जप्त कर, 05 साल से फरार स्थाई/गिरफ्तारी वारन्टी को किया गिरफ्तार...



 रेवांचल टाईम्स - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व  एस डी ओ पी महोदय डिंडौरी के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए थाना प्रभारी गाड़ासरई द्वारा अलग अलग टीम गठित कर तास के 52 पत्तों पर रुपये पैसो से हारजीत का दाव लगाते पाए गए दो अलग अलग जूआ फड़ो लुटिटोला व भलखोहा में कुल 08 आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुते नगदी 2370 रुपये जप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लम्बी अवधि से फरार चल रहे अधिक से अधिक स्थाई वारंटियों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के आदेश के पालन में थाना प्रभारी गाड़ासरई द्वारा कार्ययोजना बनाकर कांबिंग गस्त के दौरान 05 वर्ष से फरार चल रहे  स्थाई वारन्टी राकेश परस्ते पिता भगत सिंह परस्ते निवासी भुसन्डा थाना गाड़ासरई के माननीय न्यायालय के द्वारा पृथक पृथक प्रकरणों में जारी 02 स्थायी वारंट व 01 गिरफ्तारी वारंट को एवं माननीय  न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारन्टी विकेश उर्फ विक्का पिता बैसाखू बनवासी निवासी सुकलपुरा थाना गाड़ासरई की तामीली कराई जाकर सम्बन्धित न्यायालय पेश किया गया। जिसमे थाना प्रभारी निरी दुर्गा प्रसाद नगपुरे, सउनि सेख आजाद, सउनि बालमुकुंद चौरसिया, सउनि संतोष रजक, प्र आर 98 पंकज, प्र आर 12 रविन्द्र, प्र आर 81 हरनाम सिंह, प्र आर 206 सिधु सिंह, प्र आर 128 शंकरलाल, आर 417 राजा, आर 352 आशीष, आर 21 धनन्जय, आर 420 कल्याण, आर 93 मुकेश की भूमिका सराहनीय रही।

No comments:

Post a Comment