4 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, November 16, 2023

4 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार


रेवांचल टाईम्स - पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक स्थाई वारंटियों की धड़कन हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के आदेश के पालन में थाना प्रभारी बजाग मोहन सिंह धुर्वे द्वारा कांबिंग गस्त में थाना बजाग से 2 अलग अलग टीम बनाई गई जिनके द्वारा 4 स्थाई वारंट और 2 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए | माननीय न्यायालय से प्रकरण क्रमांक 08/16, 2017/14, 1834/15 धारा 294,323,506 ताहि में जारी स्थाई वारंटी राजेश मशराम पिता रामलाल उम्र 38 साल निवासी सड़वा छापर जो कि वर्ष 2014 से लगातार फरार था जिसके माननीय न्यालय से अलग अलग 3 प्रकरण में 3 स्थाई वारंट जारी हुए थे, एवम प्रकरण क्रमांक 1325/16 धारा 546,354,323, 506 ताहि में जारी स्थाई वारंटी संतोष कुमार पिता चैन सिंह उम्र 25 साल निवासी सरवाही, प्रकरण क्रमांक 352/22 धारा 294,323,506 ताहि में जारी गिरफ्तार वारंटी ओमप्रकाश पिता कालूराम उम्र 38 साल निवासी रहटा पकरी, और प्रकरण क्रमांक 1057/23 धारा 294,506 ताहि में जारी गिरफ्तार वारंटी पतिराम पनिका पिता ननशय उम्र 52 साल निवासी अंगरी को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ! टीम में निरीक्षक मोहन धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक धनंजय साहू, प्रधान आरक्षक गुलाब, राघवेंद्र प्रवीण खंपरिया, लाल बहादुर एवं आरक्षक महेंद्र,पंकज एवम गोपनीय सैनिक दीपक  की भूमिका सराहनीय रही|

No comments:

Post a Comment