भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आदिवासी समाज का हमेशा सम्मान बढ़ाया : अर्जुन मुंडा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 7, 2023

भारतीय जनता पार्टी सरकार ने आदिवासी समाज का हमेशा सम्मान बढ़ाया : अर्जुन मुंडा




 केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा निवास विधानसभा के मनु ग्राम में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के पक्ष में की जन सभा जनता से मांगा आशीर्वाद। 


रेवांचल टाईम्स - मंडला, निवास विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के चुनाव प्रचार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री से अर्जुन मुंडा ने  मनु ग्राम में  जनसभा को संबोधित करते हुए कहा  कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने हमेशा आदिवासी समाज का सम्मान बढ़ाया है उन्होंने आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाया साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार हमेशा आदिवासी समाज के हित और कल्याण के लिए काम किया उन्होंने आदिवासी समाज की विरासत विकास और संस्कृति को आगे बढ़ने का काम किया । कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी समाज से झूठ बोलकर उनका फायदा लिया और उन्हें गुमराह कर हमेशा सत्ता हासिल करने का काम किया है। इसलिए उन्होंने आव्हान किया कि आदिवासी समाज कांग्रेस के बहकावे में ना आए।

  केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने कहा कि एकलव्य विद्यालय के लिए हमने नई योजना बनाई है गरीब कल्याण की योजना को हमने शुरू किया है और मोदी सरकार ने मुक्त राशन की व्यवस्था कर कोरोना महामारी के संकट से हर गरीब को मदद पहुंचाने का काम किया। गरीबों के सपनों को पूरा करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हर गांव में प्रधानमंत्री आवास बनाकर उन्हें पक्के घर में रहने का अधिकार दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मुंडा ने कहा कि आज मैं फग्गन सिंह कुलस्ते के लिए आपसे आशीर्वाद मांगने आया हूं उन्होंने सांसद के रूप में विकास के कार्य किया आज वो निवास विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी है उन्हें विजय बनाकर विधायक बनाना हम सब का काम है ।क्योंकि श्री कुलस्ते निवास विधानसभा के प्रत्येक मतदाता को अपना परिवार मानते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवार से लेकर समाज से लेकर देश के भविष्य को सुरक्षित उज्जवल बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं । बहनों का सम्मान करने के लिए प्रदेश में भाजपा सरकार ने लाडली बहन योजना शुरू की माता बहनों का सम्मान देश में शास्त्रों की दृष्टि से हमेशा होता रहा है लेकिन सरकार की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पहली बार योजनाओं की मूल में माता बहनों का सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता के रूप में रखा है।

भारतीया जनता पार्टी की सरकार ही है जो महिलाओं के कल्याण के लिए उनके सम्मान के लिए योजना चलाई है कांग्रेस ने कभी महिलाओं के कल्याण के लिए योजनाएं नहीं चलाई कांग्रेस लाडली बहना योजना को बंद करने की बात कहती है।

 केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि महिलाओं की समस्या के समाधान को दृष्टिगत रखते हुए देश में स्वच्छता  आंदोलन चलाकर हर गांव हर घर में शौचालय का निर्माण कराया गया मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारंभ कर सीधे मातृ शक्तियों को इसका लाभ पहुंचा गया   कांग्रेस के जमाने में माता बहनों को हमेशा कमजोर समझ गया लेकिन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने माता बहनों को शक्ति के रूप में बदलने का काम मोदी जी के नेतृत्व में किया। गांव के पढ़ने वाले बच्चे ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर बने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की अवधारणा तय की है जनजाति क्षेत्र मंडला में मेडिकल कॉलेज स्थापना से सबको स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। आयुष्मान भारत की योजना संकट में संजीवनी की तरह काम कर रही है 

।उन्होंने कहा कि बैगा सहरिया समाज के लिए अलग से योजना बनाई गई है, देश के जनजाति समाज के सम्मान के लिए 15 नवंबर को जनजाति गौरव स्वाभिमान दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषित किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता की जना कांक्षाओं को उनके सपनों को पूरा करने का हमेशा कार्य किया है । आज मध्य प्रदेश में विकास को एक नया स्वरूप दिया गया है उन्होंने आम जनता से आग्रह किया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को विजय बनाएं और भारतीय जनता पार्टी के हमारे नेता देश के हितचिन्तक नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान करें।

इसके पूर्व जनसभा को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया।

No comments:

Post a Comment