मंडला 7 नवंबर 2023
विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के अंतर्गत निर्वाचन एवं मतदान कार्य में लगे अधिकारी, कर्मचारी डाक मतपत्र से अपना मतदान करेंगे। निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। डाक मतपत्र से मतदान के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं. 2 मंडला में विधानसभावार मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं. 2 मंडला का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया। उन्हांेने निर्देशित किया कि विधानसभावार कक्षों का निर्धारण करते हुए उनमें कक्ष क्रं. सहित अन्य आवश्यक सूचनाएं अंकित कराएं। मतदान करने आने वाले कर्मचारियों की सहायता के लिए सुविधा कक्ष सह सहायता केन्द्र स्थापित करें। डाक मतपत्र से मतदान कराने के लिए बनाए गए मतदान दल के सदस्यों का प्रशिक्षण करें। पूरी प्रक्रिया की प्रोटोकॉल के अनुसार वीडियोग्राफी कराएं। कलेक्टर ने केन्द्र में बिजली, पानी, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, एसडीएम नैनपुर जेपी यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment