प्याज बिगाड़ रहा त्यौहारों स्वाद, अस्सी रूपए प्रति किलो तक बिक रहा है, कुछ सप्ताह में तीन गुने बड़े दाम, प्याज और चुनाव का कुछ तो है संबद्ध... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, November 7, 2023

प्याज बिगाड़ रहा त्यौहारों स्वाद, अस्सी रूपए प्रति किलो तक बिक रहा है, कुछ सप्ताह में तीन गुने बड़े दाम, प्याज और चुनाव का कुछ तो है संबद्ध...


रेवांचल टाईम्स - मंडला बरसात से लेकर ठंड के सीजन में सब्जियो के भाव उतार चढ़ाव भरे है लेकिन सर्दियों के सीजन की शुरूआत में ही प्याज ने लोगों रूलाना शुरू कर दिया है। वही बाजार में पिछले दस दिनो में प्याज के दाम तीन गुने बढ़ गए है। गत रविवार के सप्ताहिक बाजार में लोक प्याज अस्सी रूपए प्रतिकिलो तक बिका है। और तीज त्यौहार के बीच प्याज के दामो पर उछाल आ गया है। प्याज की आवक नहीं होने पर स्थानीय किसानो के द्वारा प्याज का दाम बाहरी प्याज के बराबर कर लिया है।

          वही बताया जा रहा है कि चुनावी साल में इस बार सब्जी के दामो ने काफी असर डाला है। बरसात के सीजन में टमाटर प्रति किलो 150 से लेकर 170 तक बिका है। और अब प्याज के भाव में तेजी आ गई है। दस दिनो में ही प्याज के भाव तीन से चार गुने तक बढ़ गए हैं। साथ ही जुलाई  माह में जो प्याज 15 रुपये प्रति किलो बिक रही थी और अगस्त माह में उसका भाव 30 रुपये हो गए हैं। बताया गया है कि नई प्याज की आवक अभी एक से दो महीने नहीं होना है । मंडला जिले में प्याज की फसल देरी से आएगी। ऐसे में दीवाली पर्व के आसपास प्याज के दाम अस्सी रूपए पहुंच गए है। सब्जी मंडी में थोक और फुटकर विक्रेताओं का कहना है कि एक सप्ताह में 15 रुपये किलो तक प्याज के दाम बढ़ गए हैं। नवरात्र खत्म होने और आगामी एक माह तक नई प्याज नहीं आने के कारण प्याज के दाम दो से तीन दिन में बढ़ रहे है। गत सप्ताह 50 रुपए किलो से ज्यादा दाम रहे। साथ ही हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ रहे हैं। तीज त्यौहार में समय मे लोगों का किचन का बजट बिगाड़ रहा है प्याज, शहर की सब्जी मंडी में प्याज 50 से 60 रुपये किलो बिक रही है। यही प्याज एक सप्ताह पहले 15 से 30 रुपए तक बेचा गया है। व्यापारियों के मुताबिक प्याज के दाम कुछ दिनों के बाद फिर बढ़ेंगे। जिले में बाहरी जिले और राज्यो से प्याज की आवक भी कम हो रही है। यहां स्टाक भी कर लिया गया है। प्याज की आवक जब तक नहीं बढ़ेगी। दाम बढऩे के आसार अधिक है।  इसके अलावा भी एक बार फिर टमाटर तीस से चालीस रूपए तक पहुंच गया है। अदरक और लहसुन के अलावा मिर्च और हरा धनिया ग्राम में मिल रही है। दीवाली पर्व के बीच सब्जी विक्रेता लोगो के जायका बिगाड़ रहे है। बता दें कि मंडला नगर के आसपास काफी रकबे में सब्जी का उत्पादन किया जाता है लेकिन बाहरी जिले से आने वाली सब्जी के भाव से यहां किसान या सब्जी उत्पादक भाव बना रहे है। इसके चलते लोकल सब्जी के भाव भी तेजी से बढ़ रहे है। अगले कुछ दिनो तक और अधिक भाव बढ़ सकते है। और त्योहारों का उत्साह पड़ सकता है फीका अब देखना है कि आवक होती है या फिर दिन व दिन प्याज रुलाएगी लोगों को। वही लोगो की माने तो बीते वर्षो में इस प्याज ने सत्ता तक परिवर्तन कराकर अपना पावर दिखाई है और फिर वर्तमान में भी विधानसभा चुनाव जारी है अब देखना बाकी है कि क्या इस बार भी अपना असर छोड़ पायेगी प्याज़...

No comments:

Post a Comment