थाना कोतवाली पुलिस की जुआ फड़ पर कार्यवाही, जुआ खेलते 08 धराये, दबीश में 1 लाख 12 हजार रूपये एवं ताश के पत्ते हुए जप्त.... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, November 13, 2023

थाना कोतवाली पुलिस की जुआ फड़ पर कार्यवाही, जुआ खेलते 08 धराये, दबीश में 1 लाख 12 हजार रूपये एवं ताश के पत्ते हुए जप्त....




रेवांचल टाईम्स - मंडला, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में प्रभावी गस्त करने एवं किसी भी माध्यम से प्राप्त अपराध की सूचना पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 11 नवंबर को थाना कोतवाली को दौरान टाउन भ्रमण के मुखबीर द्वारा सूचना मिली की आमाटोला तिंदनी जंगल के अंदर कुछ जुआरियों द्वारा ताश के पत्तों पर रुपयों पैसों पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शफिक खान की टीम द्वारा मुखबीर के बताये स्थान आमाटोला तिंदनी जंगल के अंदर पहुँचकर उक्त स्थान पर दबिश देकर 08 व्यक्ति जो बल्ब की रोशनी में ताश के पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे घेराबंदी कर मौके से एवं भागते हुए पकड़ा गया।  पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के पास से एवं फड़ से कुल 87000/- रु. व ताश के 52 पत्ते, 1 एलईडी बल्ब, 1 बैटरी व प्लास्टिक का तिरपाल व घटना स्थल के निरीक्षण से 25000 रूपये कुल *1 लाख 12 हजार रूपये* एवं उक्त सामग्री समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया एवं आरोपियों का कृत्य धारा 13 पब्लिक गेंबलिंग एक्ट का पाये जाने से आरोपियों के विरुध्द थाना कोतवाली में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।


उक्त कार्यवाही थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व वाली टीम ने कार्यवाही की।

No comments:

Post a Comment