हनुमान मंदिर में 551 दीप प्रज्वालित कर दिलाई शपथ.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, November 11, 2023

हनुमान मंदिर में 551 दीप प्रज्वालित कर दिलाई शपथ..





रेवांचल टाईम्स - मण्डला, ग्राम पंचायत बड़ी खैरी स्थित हनुमान मंदिर में पंचायती अमला एवं ग्रामीणों के द्वारा हनुमान घाट में 551 दीप प्रज्वालित कर मां नर्मदा को नमन किया गया और मतदान करने ग्रामीणों से अपील भी की गई। स्वीप प्लान के कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मतदान की शपथ भी ली। कार्यक्रम के दौरान सरपंच सीमा गोटिया, उपसरपंच रूपेश बैरागी, सचिव उमेश बैरागी, जनपद सीईओ रमेश कुमार मंडावी, राजाराम मरावी सहित बड़ी खैरी के ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment