"जनकल्याण मंच व्दारा दिव्यांग वृध्द जनों का सम्मान कर असहायों को वस्त्र मीठा दीपक सहयोग कर दीपोत्सव मनाया - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, November 13, 2023

"जनकल्याण मंच व्दारा दिव्यांग वृध्द जनों का सम्मान कर असहायों को वस्त्र मीठा दीपक सहयोग कर दीपोत्सव मनाया



रेवांचल टाईम्स - मंडला, दीपावाली हिंदुओं के सबसे प्रमुख त्यौहार में से एक धार्मिक आस्था से भरा पूरा एवं भाई चारे को समेटा हुआ उत्सव है रावण को हराने के बाद भगवान राम की अयोध्या वापसी का प्रतीक है यह बुराई पर अच्छाई और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है सभी लोग बहुत उत्साह के साथ त्यौहार मनाते हैं नये नये वस्त्र मिठाईयाँ की खरीददारी के साथ साथ आस पड़ोस पर मीठा फलफूल का आदान-प्रदान करते हैं हमारे समाज के बीच में एक ऐसा तबका भी होता है जिसकी फिक्र हर कोई नहीं कर पाता है या उनके लिए सोच नहीं पाता है ऐसे लोगों के सहयोग के लिए सामाजिक और धार्मिक संगठन हमेशा से आगे आते रहे हैं विगत वर्ष दीपावली में लफरा सहित आसपास के गाँवों में राष्ट्रवाहिनी हिन्दु संगठन के जिला अध्यक्ष भागवत हरदहा की टीम व्दारा दीप मीठा का सहयोग कर असहाय लोगों के यहाँ दीपावली का उत्सव मनाया था इस वर्ष जनकल्याण मंच व्दारा लफरा खारी में वृध्द एवं दिव्यांग लोगों को वस्त्र शाल से सम्मान कर असहाय लोगों को मीठा तेल दीपक का सहयोग कर धार्मिक त्यौहार दीपावली खुशहाली के साथ मनाने के लिए सहयोग किया गया इस दौरान जनकल्याण मंच के सदस्य भागवत हरदहा शारदा श्रीवास उमेश केवट राजेन्द्र हरदहा संजय तिवारी उप सरपंच हरिश्चन्द्र चंद्रौल बसंत पटैल नरेंद्र पटैल उपस्थित रहें और सभी ने सहयोग करने वाले सभी सम्मानित बसंत क्लाथ स्टोर्स चिरई डोंगरी सत्यपथ परिधान बम्हनी बंजर नीलम काफी हाउस पराग अग्रवाल बम्हनी बंजर का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment