काली मंदिर में भंडारे का आयोजन , नगर के दुर्गा पंडालों में कालरात्रि मां की उतारी गई आरती - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

काली मंदिर में भंडारे का आयोजन , नगर के दुर्गा पंडालों में कालरात्रि मां की उतारी गई आरती


दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर नगर के धार्मिक स्थानों में जगत जननी माता के  पूजन,अर्चन का दौर निरंतर जारी है भक्तगण मातारानी को प्रसन्न करने एक से बढ़कर धार्मिक अनुष्ठान करते नजर आ रहे हैं यज्ञ, हवन ,पूजा, भंडारा , भजन कीर्तन ,कथा पुराण ,कन्या भोज जैसे धार्मिक आयोजन भी लगातार जारी है भक्तगण देवी स्थानों में पूरे भक्ति भाव और श्रध्दा के साथ पूजा पाठ कर रहे है नगर के दुर्गा पंडालों में सप्तमी के दिन मां दुर्गा के सातों रूप की भव्य आरती उतारी गई ।इस  दिन माता कालरात्रि की पूजा होती हैं   इसी विशेष शुभ अवसर पर नगर के मरखी तिराहे पर स्थित काली माता के मंदिर में सप्तमी के दिन मरखी माता मंदिर समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में  श्रद्धालुओ ने माता का प्रसाद ग्रहण किया।नवरात्रि के अवसर पर काली माता मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है तथा साते की संध्या को मां कालरात्रि की आरती उतारी गई।भंडारे के आयोजन में मरखी माता समिति के सदस्य मोहन सोनी ,राहुल भदौरिया,मनीष भदौरिया, शैलेंद्र चौहान,अनूप भदौरिया,विपुल भदौरिया,अनुराग चौहान,प्रियांश सोनी,प्रियांश साहू,आदित्य नामदेव, सिभित भदौरिया,अक्षत,अभय,आर्यन चौहान आदि शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment