पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रं. 1 का प्रशिक्षण संपन्न - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Saturday, October 21, 2023

पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रं. 1 का प्रशिक्षण संपन्न




 

मंडला 21 अक्टूबर 2023

                विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रं. 1 का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रं. 2 स्कूल में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के तीसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षु अधिकारी, कर्मचारियों से प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्यवाही, मतदान की पूर्व तैयारी एवं मॉकपोल, मॉकपोल का क्रम, मॉकपोल के दौरान मशीनों का परिवर्तन, मॉकपोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग, वास्तविक मतदान प्रारंभ, मतदान केन्द्र में प्रवेश हेतु अनुमत्त व्यक्ति, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश, मतदान केंद्र और आस-पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन, मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीन का संचालन, मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाही, निर्वाचन अभिलेख तैयार करना तथा पैकिंग, बुकलेट प्रपत्र आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित प्रत्येक पहलुओं पर विस्तार से समझाया जा रहा है। प्रशिक्षण में सिखलाई गई बातें निर्वाचन के दिन मददगार साबित होती हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रशिक्षण में पूरी गंभीरता से शामिल हों तथा अपनी शंकाओं का भी समाधान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन के दायित्वों को गंभीरतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रशिक्षण में प्रत्येक बिन्दु को बारीकि से समझें जिससे निर्वाचन कार्य सुगमता से संपन्न कराया जा सके।

No comments:

Post a Comment