मंडला 21 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के मार्गदर्शन में महिला मतदाताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं एवं स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को एकत्रित कर रैली, संगोष्ठी, शपथ और अन्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ताकि जिले को मतदान में बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में शनिवार को तीनों विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा संगोष्ठी, रैली, रंगोली आदि के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूकता लाई गई। रैली में महिलाओं ने सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो, आपका मतदान- लोकतंत्र की जान आदि प्रेरक नारे लगाये गये।
No comments:
Post a Comment