मंडला 21 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला स्वीप नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट के मार्गदर्शन में विविध गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मवई विकासखंड के भीमडोंगरी एवं मवई में आंगनवाड़ी कार्यकताओं एवं स्कूली बच्चों के सहयोग से मतदाता जागरूकता मानव श्रृंखला बनाकर 17 नवंबर को संपन्न होने वाले विधानसभा निर्वाचन में जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। रैली में शामिल आंगनवाड़ी स्टॉफ एवं बच्चों ने नारे लगाते हुए आव्हान किया कि मण्डला जिले का प्रत्येक मतदाता विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने कर्तव्य का पालन करें। स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकताओं ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान शपथ लेते हुए बच्चों ने कहा कि हम हमारे मम्मी, पापा, भाई, बहन एवं मोहल्ले के निवासियों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने का आव्हान भी करेंगे।
No comments:
Post a Comment