मंडला 21 अक्टूबर 2023
विधानसभा निर्वाचन 2023 को मद्देनजर आबकारी टीम द्वारा गत दिवस जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में संदिग्ध होटलों, ढाबों एवं स्थानों में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 22 नग देशी मदिरा प्लेन, 32 नग विदेशी मदिरा एवं 13 बोतल बीयर के जब्त किये गये। कार्यवाही के दौरान 112 लीटर हाथ से बनी महुआ शराब तथा महुआ शराब बनाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले लगभग 850 किलो ग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। इस अपराध में संलिप्त 11 व्यक्तियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के अन्तर्गत न्यायालयीन मामला दर्ज किया गया है। उक्त कार्यवाही में आबकारी बल के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ी नजर रखते हुए अवैध शराब के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय की रोकथाम हेतु निरंतर गश्त एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment