मंडला 12 अक्टूबर 2023
निर्वाचन आयोग की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार 17 नवंबर को मतदान और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने विधानसभा क्षेत्र निवास के मतदान केन्द्र कन्या हाईस्कूल निवास, माध्यमिक शाला निवास, हाईस्कूल निवास, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास और बालक प्राथमिक शाला पिपरिया का निरीक्षण किया। उन्हांेने मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए की गई तैयारियों की जानकारी ली। मतदान केन्द्रों में मतदाताओं के आने और जाने के द्वार, फर्नीचर, प्रकाश व्यवस्था, रैम्प, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से चर्चा करते हुए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अपील की। मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय के प्रबंध के बारे में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्रों में की जा रही मरम्मत कार्य का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों एवं अन्य स्थानों पर की गई संपत्ति विरूपण का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम निवास शाहिल खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवास दीप्ति यादव सहित विभागीय-कर्मचारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment