मंडला 12 अक्टूबर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना के मार्गदर्शन में गुरूवार को इनडोर स्टेडियम मंडला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सुगम खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के दिव्यांग मतदाताओं की सहभागिता महत्वपूर्ण रही। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रेयांश कूमट ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी मतदाताओं को मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने की अपील की। आयोजित कार्यक्रम में सहायक कलेक्टर रवि कुमार सिहाग ने भी मतदाता जागरूकता के बारे में मतदाताओं को बताया। इस अवसर पर सुगम खेल उत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, पिट्टू, कुर्सी दौड़, डीप बाल जैसे खेल आयोजित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुगम खेल उत्सव कार्यक्रम में सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं ने 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प लिया। सुगम खेल उत्सव कार्यक्रम में डीप बॉल प्रतियोगिता में हरिओम यादव प्रथम, अमित नंदा द्वितीय और इंद्र कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मुस्कान यादव प्रथम, सुनीता उपाध्याय द्वितीय और आदित्य ताम्रकार तृतीय स्थान पर रहे। जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में अमित नंदा प्रथम, नीलक्षी श्रीवास द्वितीय और दीपाली श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में निखिल ठाकुर प्रथम, विदेही सारथी द्वितीय, सागर रघुवंशी और लकी झरिया को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। पिट्टू प्रतियोगिता में पुष्प लता कुशराम प्रथम, हर्ष यादव द्वितीय और राजू मेहरा तृतीय स्थान पर रहे। सुगम खेल उत्सव के आकर्षक कार्यक्रम में स्वीप टीम के डिप्टी डायरेक्टर मधु अली, सहायक संचालक रोहित बड़कुल प्राचार्य हाईस्कूल बिंझिया मुकेश पांडे की सहभागिता रही। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पीटीआई डॉक्टर आकाश खत्री, श्रेयांश मिश्रा, त्रिलोक डोंगरे, करुणा मर्सकोले, अरविंद पटले, मिनी सिंह, गौरव सिंधिया और शेख इरफान का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment