ग्राम पंचायत ने हितग्राही को समग्र पोर्टल में बताया मृत , शिकायत होने पर जांच मे पंचायत कर्मी पाए गए दोष, नही कर रहा विभाग दोषियों पर कार्यवाही - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Thursday, October 12, 2023

ग्राम पंचायत ने हितग्राही को समग्र पोर्टल में बताया मृत , शिकायत होने पर जांच मे पंचायत कर्मी पाए गए दोष, नही कर रहा विभाग दोषियों पर कार्यवाही


रेवांचल टाईम्स - मण्डला जिले के जनपद पंचायत निवास अंतर्गत ग्राम पंचायत भीखमपुर मे एक नया मामला संज्ञान मे आया है, जिसमे तिलक नामदेव द्वारा जिला कलेक्टर को शिकायत कर जांच की मांग की गयी थी, शिकायत मे पीड़ित हितग्राही तिलक नामदेव ने कहा है कि मेरी पत्नी जो अभी जीवित है उसे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक द्वारा समग्र पोर्टल मे मृत्यु दर्शाया गया है। और मुझे पांच बर्ष का बच्चा दर्शाया है, साथ ही

 मेरी पत्नी का नाम माता के रूप में दर्शाया है। जबकि कि मेरे परिवार में कुल पांच सदस्य हैं किंतु सचिव, रोजगार सहायक द्वारा मुझे ही छठवें सदस्य के रूप में उम्र 5 साल दर्शाकर जोड़ दिया गया है, हितग्राही  ने शिकायत मे यह आरोप  लगाया है कि मेरी पत्नी का नाम पोर्टल में यथावत रखने तथा मेरा नाम बच्चे के रूप में अंकित को हटाने के लिए पंचायत से संपर्क किया गया तो वह मेरे से पैसों की मांग करने लगे पैसे नहीं देने पर उनके द्वारा गाली गलौज मारने की धमकी दी जाने लगी एवं झूठी एफआईआर हरिजन एक्ट में झूठा फसाने की धमकी दी जाने लगी।  पंचायत  द्वारा मेरे अतिरिक्त मेरे ग्राम पंचायत के 20 से 25 लोगों को पोर्टल पर मृत दर्शाया गया  है और यह जानबूझकर पैसे कमाने के लिए ऐसा कार्य कर रहा है।


       हितग्राही की शिकायत को जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान मे लेते हुए जनपद पंचायत निवास के माध्यम से जांच कराई गयी जिसमें यह पाया गया कि  समग्र आई.डी. को मृत करने के पश्चात ग्राम रोजगार सहायक  बिहारी लाल रैदास के द्वारा दूसरा नया सदस्य आई.डी. बनाया गया है,  एंव उम्र 05 वर्ष प्रदर्शित किया गया है । साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा यह शिकायत किया गया है, कि मेरे अतिरिक्त मेरी ग्राम पंचायत के अन्य लोगो को भी समग्र पोर्टल पर मृत किया गया है. इस संबंध में मृतक 11 सदस्य आई.डी. को रिकवर किये जाने हेतु कार्यालयीन पत्र क्र. / ज.पं. / एस.पी. आर. / 2023 / 2589 निवास दिनांक 25.07.2023 को कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला मण्डला को प्रेषित किया गया था, सभी सदस्यों की समग्र आई.डी. रिकवर हो चुकी है । एवं अंजना नामदेव आरती अंजू ममता, अर्चना एवं अंजो बाई आदि महिलाओं को फौत किया गया, जिनमें से आरती एंव ममता की समग्र सदस्य आई.डी. को रिकवर किया जा चुका है, एंव अन्य महिलाए अंजना नामदेव अंजू, अर्चना एवं अंजो बाई की समग्र सदस्य आई.डी. रिकवर के लिये कार्यवाही प्रचलन में है।


जांच मे दोषी करार किया -


 शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर शिकायत की जाँच की गई जिसमें ग्राम पंचायत सचिव श्रीवति तिलगाम एंव ग्राम रोजगार सहायक  बिहारी लाल रैदास दोषी पाये गये । जिसकी सूचना जनपद पंचायत निवास द्वारा जिला पंचायत को पत्र  निवास, द्वारा पत्र क्र./ज.प./ सामा.न्या.वि./2023/2794  से जिला पंचायत मण्डला को जानकारी दी गयी है। अब देखना होगा ऐसी बड़ी लापरवाही पर जिला पंचायत क्या निर्णय करती है।


 इनका कहना है -


उक्त शिकायतकर्ता को मेरे द्वारा मृत नही किया गया, अन्य सदस्यो द्वारा यह आईडी उपयोग किया जा रहा था। उनमे से किसी एक व्यक्तिगत दुर्भावना से एवं मेरे विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करवाने की मनसा से उक्त नागरिको को एसपीआर पोर्टल पर मृत घोषित दर्ज कर दिया गया है। उपरोक्त नागरिको से मेरे व्यक्तिगत तालुकात अच्छे है। इनके साथ निरन्तर उठना बैठना मिलना जुलना होता रहता है एवं पारिवारिक घरेलु संबंध है। जिसमे में इनको पोर्टल में मृत घोषित कर ही नही सकती ।

                            श्रीवती तिलगाम

                                  सचिव

           ग्राम पंचायत भीखमपुर, निवास, मण्डला



No comments:

Post a Comment