रेवांचल टाईम्स - मंडला जिला मुख्यालय में बस स्टेंड व्यस्ततम मुख्य मार्ग पर सत्यम होटल स्थित है। जिसकी दीवाल से लगा वरिष्ठ मूल शाला है। होटल के पीछे से स्कूल परिसर की ओर स्कूल की ही जमीन पर होटल प्रबंधन ने अपने निजी निस्तार,वाहन पार्किंग और आने जाने के लिए सीढ़ियां बना रखी हैं।जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों पर किसी भी समय खतरे की आशंका बनी रहती है,बार बार ध्यान में लाये जाने के बाद भी निजी निस्तार को होटल प्रबंधन के द्वारा नहीं रोका जा रहा है।जिससे सरकारी संपत्ति और खासकर स्कूल जैसी व्यवस्थाओं पर भी रसूखदारों का अवैध कब्जा सिर चढ़कर बोल रहा है।
बता दें,कि यह होटल नगरपालिका के अधिपत्य में है,और सत्यम नामज्ञके इस होटल के मालिक को होटल की बिल्डिंग लीज पर दी गयी है।इसके पीछे संचालित हाई स्कूल बरिष्ठ मूल शाला कक्षा 1 से लेकर 10 तक की कक्षाएं संचालित हैं। सैकड़ों बच्चे यहां पर पढ़ाई करने रोज आते हैं।इसी स्कूल परिसर पर होटल से लगी स्कूल की जमीन पर अवैध निर्माण किया जा रहा है,और होटल की सीढ़ी का निर्माण भी किया गया है,साथ ही यहां पर कुछ बर्षों से होटल प्रबंधन के द्वारा वाहन पार्किंग भी कराई जाती है। इसके लिए स्कूल गेट के ताले की एक चाबी होटल मालिक के पास रहती है। जबकि होटल का भी मुख्य गेट मुख्य सड़क मार्ग के फ्रंट में है,तब भी स्कूल परिसर में ही आना-जाना और पार्किंग करना होटल के मालिक के दबदबा की ओर संकेत करता है।फिर इस होटल के पीछे से स्कूल की जमीन पर इस तरह सीढ़ी बनाकर उपयोग किया जाना तरह तरह के संदेहों को जन्म दे रहा है। साथ ही शाला प्रबंधन द्वारा स्कूल के मुख्य गेट की चाबी किस मंशा से होटल वालों को दी जा रही?यह पूरा मामला जिम्मेदारों के संज्ञान में है, पर सब लाचार मजबूर दिखाई दे रहे हैं।अब बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के मुखिया कलेक्टर को इस ओर ध्यान जरूर देना चाहिए। ताकि स्कूल परिसर के दुरुपयोग को रोका जा सके,और स्कूली बच्चों पर हो सकने वाले संभावित खतरे को पहले से ही रोका जाए।
इनका कहना है...
होटल के पीछे हो रहे निर्माण की सूचना एसडीएम एवं नगरपालिका को मेरे द्वारा दी गयी है, साथ ही हमारे मुख्य गेट की एक चाबी होटल वाले ले लिए हैं और यहां से आना जाना एवं वाहन पार्किंग करते हैं, हमारे बोलने पर वे कहते हैं हम लोग पार्किंग का टैक्स नगरपालिका को देते हैं,
डी के गुप्ता
प्राचार्य
शास.हाई बरिष्ठ मूल शाला मंडला
स्कूल परिसर पार्किंग करना ग़लत है। यह स्कूल प्रबंधन को भी ध्यान रखना चाहिए और स्कूल परिसर मे हो रही पार्किंग को रोकना चाहिए।दो दिन पहले पहले प्राचार्य द्वारा निर्माण की सूचना दी गई थी मैंने उसे रोक दिया है।
गजानन नाफडे
मुख्य नगर पालिका अधिकारी,
मण्डला
आपके द्वारा जानकारी दी गयी मैं आज ही मौके में जाकर स्थिति की जानकारी लेते हुए दोषी पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
एल एस जागेत
सहायक आयुक्त
जनजाति कार्य विभाग, मण्डला
No comments:
Post a Comment