निर्वाचन नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर को
प्रारंभ होगी और 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा किए जा सकेंगे
मंडला 12 अक्टूबर 2023
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। निर्वाचन नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। नामाकंन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवम्बर 2023 है। विधानसभा निर्वाचन में विधानसभा क्षेत्र निवास के लिए आवेदन एसडीएम कार्यालय निवास में जमा किए जा सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने गुरूवार को एसडीएम कार्यालय (रिटर्निंग ऑफिसर) निवास का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम निवास शाहिल खान, जनपद पंचायत निवास की मुख्य कार्यपालन अधिकारी दीप्ति यादव सहित विभागीय, कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन पत्र जमा करने के दौरान उनकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी जरूर कराएं। कक्ष में बैठक व्यवस्था एवं सुरक्षा के समुचित प्रबंध किया जाए। अभ्यर्थियों के द्वारा फॉर्म जमा करते समय अधिकतम 5 व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में स्थित घड़ी के समय को ही अंतिम समय माना जाएगा। अभ्यर्थी निर्धारित समय-सीमा में ही आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके बाद एसडीएम कार्यालय निवास में स्थापित कंट्रोल रूम, टोल फ्री नंबर 1950, एनजीआरएस और ऑफलाईन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों/शिकायतों/समस्याओं के संबंध में प्राप्त शिकायतों के बारे में जानकारी ली। उन्होने कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। व्हीएसटी, एफएसटी एवं एसएसटी के द्वारा की जा रही निगरानी, जांच और निर्वाचन कार्य में लगे उक्त टीमों के द्वारा की गई सामाग्री जब्ती के बारे में जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की रैली, सभा या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन करने के पूर्व विधिवत रूप से अनुमति लेनी होगी। उक्त निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इस अवसर पर नवीन निर्माणाधीन एसडीएम कार्यालय निवास का भी निरीक्षण किया।
No comments:
Post a Comment