बजाग तहसीलदार के वाहन से टकराया बाइक चालक,गंभीर हालत में रेफर - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 11, 2023

बजाग तहसीलदार के वाहन से टकराया बाइक चालक,गंभीर हालत में रेफर



दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग - सोमवार रात्रि आठ बजे के लगभग गाड़ासरई बजाग मार्ग पर ग्राम नीमटोला में यात्रीप्रतीक्षालय के समीप सड़क किनारे खड़े बजाग तहसीलदार के बोलेरो वाहन से एक बाइक चालक अचानक टकराकर बाइक सहित दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसे तत्काल उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद बजाग लाया गया जहां घायल युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना में युवक को सिर और सीने   में गंभीर चोटे आने की बात अस्पताल प्रबंधन द्वारा कही गई हैं मिली जानकारी के अनुसार भिलानिया निवासी राकेश मरावी पिता शिवनाथ उम्र 30 वर्ष     बजाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रनर बॉय के पद पर कार्यरत हैं जो की साम को अपनी ड्यूटी करके अपने गृहग्राम भिलनिया जा रहा था वही बजाग से लगभग तीन चार किमी दूर ग्राम नीमटोला में यात्रीप्रतीक्षालय के पास बजाग तहसीलदार भरत सिंह बट्टे का बोलरो वाहन सड़क किनारे खड़ा हुआ था अचानक ही मोटरसाइकिल चालक युवक वाहन से जा टकराया।और उसे गंभीर चोटे आई है बताया जा रहा है की तहसीलदार घटना के समय वाहन से उतरकर सड़क किनारे बिधायकनिधि से निर्मित यात्री प्रतीक्षालय में चस्पा राजनीतिक पोस्टर की फोटो ले कर हटाने की कार्यवाही करने में व्यस्त थे तभी यह घटना हुई।हालाकि घटना के बाद पीड़ित युवक को तत्काल सी एच सी बजाग लाया गया जहां प्राथमिक उपचार देकर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। बताया गया की युवक के उपचार के दौरान तहसीलदार स्वयं अस्पताल में मोजूद रहे।साथ में पुलिस अमले के कुछ कर्मचारीओ की उपस्तिथि भी  अस्पताल रही है  घटना के संबंध में  पुलिस से जानकारी चाही गई परंतु पुलिस ने इस संबंध में तहरीर प्राप्त नहीं होने की बात कही है 


इनका कहना है 


अपनी गाड़ी खड़ी थी इतने में बाइक चालक आकर टकरा गया।जिसे तुरंत उपचार हेतु ले जाया गया।   


भरत सिंह बट्टे तहसीलदार बजाग

No comments:

Post a Comment