अटैचमेंट/संलग्नीकरण / नवीन नियुक्तियों पर प्रतिबंध निर्वाचन अधिकारी ने लगाया प्रतिबंध... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 11, 2023

अटैचमेंट/संलग्नीकरण / नवीन नियुक्तियों पर प्रतिबंध निर्वाचन अधिकारी ने लगाया प्रतिबंध...


रेवांचल टाईम्स - मंडला 2023 में होने वाले विधानसभा को लेकर निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता प्रभावशील लागू होने के दौरान (निर्वाचन कार्यालय को खत्म) विशेषाधिकार संबद्धता और नवीन नियुक्तियों संलग्नीकरण, अटैचमेंट, को प्रतिबंधित कर दिया गया है। डॉक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने सभी कार्यालय प्रमुखों को साक्षात्कार का मूल्यांकन करने के लिए आदेश जारी किया है।

No comments:

Post a Comment