अब जिले में आगामी दिनांक की गई जनसुनवाई स्थगित... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 11, 2023

अब जिले में आगामी दिनांक की गई जनसुनवाई स्थगित...


रेवांचल टाईम्स - मण्डला मध्यप्रदेश विधान सभा निर्वाचन, 2023 में चुनाव की घोषणा कर दी गई है। घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते अब मंडला जिले के कलेक्टर के द्वारा प्रति मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई स्थगित कर दी गई है, वही आदर्श आचरण संहिता प्रभवशील रहने की अवधि दिनांक 09.10.2023 से 05.12.23 के दौरान जन सुनवाई स्थगित रहेगी। अचार संहिता समाप्त होने के बाद पुनः प्रारंभ की जा सकेंगी।

No comments:

Post a Comment