बजाग पुलिस ने स्थाई फरार वारंटी को जबलपुर से दबोचा - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 11, 2023

बजाग पुलिस ने स्थाई फरार वारंटी को जबलपुर से दबोचा


दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग -  पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत  रखते हुए अधिक से अधिक स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाकर कार्रवाई किए जाने के आदेश के परिपालन में थाना प्रभारी बजाग श्री मोहन सिंह धुर्वे के द्वारा सक्रियता दिखाते हुए   प्रधान आरक्षक प्रवीण खंपरिया एवं राघवेंद्र सिंह की टीम गठित की गई जिसके द्वारा माननीय न्यायालय से जारी प्रकरण क्रमांक 3215/14 धारा 304ए ताहि  का आरोपी विनोद चक्रवर्ती पिता फलाली चक्रवर्ती उम्र 52 साल निवासी पुरवा गढ़ा जो कि विगत 5 वर्षो से फरार चल रहा था उक्त आरोपी को मुखबिर तंत्र का जाल   बिछाकर  प्रधान आरक्षक प्रवीण खंपरिया और प्रधान आरक्षक राघवेंद्र ने जबलपुर गढ़ा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया | स्थाई वारंटी की तामीली में थाना प्रभारी बजाग मोहन सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक प्रवीण खंपरिया, और राघवेंद्र की भूमिका सराहनीय रही

No comments:

Post a Comment