दैनिक रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी, बहुजन समाज पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मध्य प्रदेश में गठबंधन के साथ बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी की महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इरफान मालिक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विषिट अतिथि,अशोक छावड़ा जगदीश गुप्ता, हरेंद्र सिंह मार्को संगठन मंत्री गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कार्यकम आमंत्रित अतिथि मो असगर सिद्दीकी जिला अध्यक्ष बसपा, विशेष अतिथि हेतराम बर्मन, पंकज शुक्ला प्रदेश मिडिया प्रभारी,अध्यक्षता वीरेंद्र तेकाम जिला अध्यक्ष गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कार्यक्रम में हरेंद्र मार्को ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की हो गई है इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की विधायक जिताना है कांग्रेस भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर कर चुकी हैं अब बर्दाश्त नहीं करेंगे आगे सभी कार्यकर्ता एक जूट होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की विधायक जिताना है और आदिवासी मुख्यमंत्री बनाना है कार्यक्रम संबोधित कर रहे जनपद पंचायत अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने कहा गोंडवाना की गठबंधन सरकार मध्य प्रदेश में बनाना है राष्ट्रीय दल बहुजन समाज पार्टी की साथ मिलकर विधायक जिताना है और दोनो विधानसभा में डिंडोरी और शहपुरा में गोंडवाना की सरकार मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ बनाना है वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा के जिला अध्यक्ष मो असगर सिद्दीकी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की गठबंधन हुई है जिसमें 52 सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव लड़ेंगी और 178 सीटों पर बीएसपी चुनाव लड़ेंगी दोनों के गठबंधन से बीएसपी और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मिलकर पावर आफ बैलेंस याने किंगमेकर की भूमिका अदा करेंगे ,वहीं बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम का जन्म 15 मार्च 1934 में पृथ्वीपुर के बुगा गांव में हुआ था और उनकी मृत्यु 9 अक्टूबर 2006 में हुआ था जिसको लेकर महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया सभी कार्यकर्ता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सरकार बनाने में लग जाए, वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरफान मालिक ने कहा कि हम सब मिलकर अभी से पोलिंग बूथ पर जाकर काम करना है और आपकी बार गो़गपा की सरकार मध्य प्रदेश में बीएसपी के साथ मिलकर बनाना है दो दिन बाद प्रत्याशी घोषित कर जायेंगे। डिंडोरी शहपुरा के साथ साथ और पच्चास सीटों का भी प्रत्याशी उतारेंगे मैदान में, वहीं गो़गपा के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तेकाम ने कहा है कि सभी कार्यकर्ता पदाधिकारीगण मिलकर गोंडवाना को विजयश्री दिलाना है और राजधानी में गो़गपा के विधायक बैठाना है इसलिए सभी कार्यकर्ता अभी से कामों पर लग जाए,और आने वाले 17 नवम्बर को आरी पर बटन दबाना है, कार्यक्रम के अन्तिम में सभी का आभार प्रकट किया है गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के करंजिया समनापुर बजाग गोपालपुर गोरखपुर रुसा और आजू बाजू गांव के लोग मौजूद रहे।
Wednesday, October 11, 2023

Home
dinddori
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब की महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यकर्ता सम्मेलन करंजिया में सम्पन्न।
बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब की महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यकर्ता सम्मेलन करंजिया में सम्पन्न।
Tags
# dinddori
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
dinddori,
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment