विकास खंड घुघरी के स्कूल से नदारद मिले शिक्षक स्कूल के मेन गेट लगा रहा ताला पढ़ने वाले बच्चे भटक रहे... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Wednesday, October 11, 2023

विकास खंड घुघरी के स्कूल से नदारद मिले शिक्षक स्कूल के मेन गेट लगा रहा ताला पढ़ने वाले बच्चे भटक रहे...

 


रेवांचल टाइम्स - मंडला आदिवासी बाहुल्य जिले में शिक्षा का स्तर निम्न और बद से बत्तर हो चुका है और सबसे ज्यादा शिक्षा का स्तर खराब है जहाँ की स्वयं वर्तमान विधायक का ग्रह ग्राम के साथ साथ उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में जहाँ समय से कभी भी शिक्षक स्कूल नही पहुँचते जिला मुख्यालय से करते अप डाउन, ये एक या दो स्कूल की बात नही है ये अधिकतर स्कूल है जहाँ पर मैडम सर समय के बाद स्कूल पहुचते है और समय से पहले ही स्कूल से निकल जाते है, शिक्षक के समय में स्कूल न पँहुचने के कारण बच्चे ही स्कूल खोलते है झाड़ू लगाते है और फिर समय मे स्कूल बंद भी करते है क्योंकि उन्हें उन शाला से शिक्षा प्राप्त करनी है, और जो शिक्षक पहुँच भी रहे है तो वह शराब के नशे में धुत्त और जो सही हालत में जाते है वह समय से पहले ही स्कूल से अपने घर वापस हो जाते है।

           आदिवासी अंचलों में केन्द्र सरकार और प्रदेश की सरकार हर बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के संकल्पित है और हर घर मे लोग पढे आगे बढे पर जब जिले और स्थानीय स्तर के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी ही लापरवाह कर्मचारियों पर ध्यान नही देगे तो कैसे आदिवासी ग़रीबो के बच्चे आगे पढेंगे ओर आगे बढेगे और कैसे शिक्षित हो पाऐगे। शासन प्रशासन चाहती है कि शिक्षा का स्तर सुधारा जाये लेकिन घुघरी तहसील में शिक्षकों की मनमर्जी रवैये से किसी भी तरह का कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है।

         वही आज देखने में मिला की घुघरी के प्राथमिक शाला भुडकुर में दो शिक्षक पदस्थ है जिसमे की एक तो बिना बताए ही हप्तों महीनों से स्कूल से गायब है जिसकी जानकारी न संकुल को और न ही खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघरी को वही दूसरा शिक्षक भी अपने मनमाने रवैया के चलते आज शाला ही नही पहुँचा स्कूल के गेट में लगा ताला बंद शाला की शोभा बढ़ाता मिला और शिक्षक समय से शाला पहुँचे या न पहुँचे पर बच्चे समय से पहुँच जाते है पर शाला के मेन गेट में ताला देख सब खेल कूद कर अपने घर चले गए जब रेवांचल टाइम्स के संवाददाता को जानकारी की घुघरी के भुदकुर शाला में दो शिक्षक पदस्थ होने के बाद भी शाला नही खुला तो मौक़े में पहुँच कर जाना और जिम्मेदार अधिकारी और स्थानीय लोगों से बात की तो गांव वालो ने बताया कि स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ पर दोनों एक साथ कभी नही आते है इनके मनमाने रवैया से हमारे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है शिक्षक कभी कभी आते हैं और आते भी हैं तो जल्दी चले जाते हैं, इस स्कूल में एक पांडे शिक्षक हैं जो आते ही नहीं हैं.और एक शिक्षक जो कि निलंबित हैं.और गणेश साहू जो वर्तमान में प्रभार में वो भी बिना जानकारी के स्कूल में ताला लगाकर चले गये है इन शिक्षको की गाँव वालों ने अनेक बार विधायक महोदय को बताया और घुघरी में जाकर बी ओ ऑफिस में बातए पर इन लापरवाह शिक्षकों पर कोई कार्यवाही नही की और कोई भी ग़रीबो की सुनता ही नही है पूरे घुघरी के स्कूलों का यही हाल मास्टर तो है पर पूरे मासाब कभी भी स्कूलों में नही दिखेंगे और कुछ स्कूल में मासाब शराब के नशे में आते है और अपना टाइम पास कर चले जाते है बच्चे ही स्कूल खोलते है बच्चे ही स्कूल बंद करते है। बहुत ही बुरे हालत है किसको बातए कोई सुनने वाला नही और न ही कोई ध्यान देना वाला है।


इनका कहना है

मेरी जानकारी में नहीं है कि स्कूल बंद है और शिक्षक ने हमें कोई जानकारी नही दी अगर बिना बताए स्कूल में नही तो जानकारी लेकर कार्यवाही की जायेगी और एक पांडे है जो स्कूल आते ही नहीं है उसकी भी कार्यवाही जारी है..

                             एल एस उइके

                       खंड शिक्षा अधिकारी 

                             घुघरी मंडला

No comments:

Post a Comment