रेवांचल टाईम्स - मण्डला विधानसभा क्षेत्र की भारतीय जनता पार्टी की विधायक प्रत्याशी श्रीमति संपतिया उइके 30 अक्टूबर को भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, मण्डला विधायक देवसिह सैयाम, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली के पूर्व मण्डला नगर के निषादराज भवन स्टेडियम के पास स्थित मैदान में दोपहर 12 बजे जनसभा आयोजित की गयी है तत्पश्चात
नामांकन रैली स्टेडियम से होते हुए रेडक्रास तिराहा, दीनदयाल चौक, बस स्टैंड, लालीपुर, रानी अवंतिबाई तिराहा से होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर मार्ग से बैगा - बैगी चौंक से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचेगी। मण्डला विधानसभा के सभी मण्डल अध्यक्षों ने शक्ति केंद्र एवं बूथ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी एवं मण्डल में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्षगण, जिला कार्यसमिति, जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ, मण्डल कार्यसमिति एवं पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को नामांकन रैली में शामिल हुए ।
No comments:
Post a Comment