बिछिया विधानसभा क्षेत्र क्र. 106 से कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल के पहले दिखाई अपनी ताक़त....विशाल जनसमूह के साथ में किया अपना नामांकन दर्ज.. - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 30, 2023

बिछिया विधानसभा क्षेत्र क्र. 106 से कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल के पहले दिखाई अपनी ताक़त....विशाल जनसमूह के साथ में किया अपना नामांकन दर्ज..


रेवांचल टाईम्स - मंडला, प्रदेश में लोकतंत्र महोत्सव की धूमधाम और नामांकन दर्ज करने की अंतिम तिथि के साथ ही जिले के सभी विधानसभाओं में बड़े ही जोश के साथ मंडला और बिछिया विधानसभा पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन दर्ज कर दिया है, और आगामी जीत का बिगुल बजाते हुए चुनाव रूपी रण भूमि पर अपने विरोधी प्रत्याशी को हराने के लिए पुर जोर की कोशिश पर लग चुके हे, इसी तारतम्य में आज बिछिया विधानसभा 106 से कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा ने अपना नामांकन दर्ज किया और पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ में शक्ति प्रदर्शन  दिखाते हुए विशाल जनसमूह के साथ में अंतिम दिनांक पर अपना नामांकन दर्ज करते हुए प्रदेश की सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रदेश में सिवाए झूठी घोषणाओं के और कुछ भी नहीं किया है, गरीबों और शोषितों पर अत्याचार के साथ ही प्रदेश में बेरोजगारी और महंगाई प्रदेश की जनता मार झेल रही है, साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा ने प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा करते हुए किसानों से लेकर के बेरोजगारों और प्रदेश की समस्त जनता के लिए हित में काम करने का वादा किया।कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर के कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा की हमारी सरकार बनते ही सभी घोषणाओं को प्रदेश से लेकर जिले और बिछिया विधानसभा में जमीनी हकीकत पर अमल में लायेंगे, साथ ही कांग्रेस पार्टी की एकता को लेकर के कहा की बीजेपी पार्टी जैसा माहौल कांग्रेस पार्टी में नहीं हे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और उम्मीदवार हम सभी एक हे हमारे बीच में न तो किसी प्रकार का कोई अंतर्कलह है और न ही कोई मनमुटाव है।

    साथ ही प्रदेश की जनता और अपने विधानसभा की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी इस बार पिछली बार से भी जायदा सीटों में जीत दर्ज कर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाएगी और प्रदेश से लेकर बिछिया विधानसभा में फिर से पंजा निशान को जनता अपने दिलों पर रखेगी। कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी नारायण सिंह पट्टा जो मंडला जिले की बिछिया विधानसभा से आते है न केवल बिछिया विधानसभा बल्कि जिले के भी सबसे लोकप्रिय विधायकों में गिनती आती है नामांकन दर्ज के पहले बिछिया विधानसभा 106 से अपना नामांकन दर्ज के पहले शक्ति प्रदर्शन करते हुए करीब दस से बारह हजार जनता के साथ में 3 किलोमीटर पैदल चल कर अपना नामांकन दर्ज किया।।

No comments:

Post a Comment