निवास विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 30, 2023

निवास विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ने किया नामांकन दाखिल...



रेवांचल टाईम्स - मंडला निवास विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन मंडला जिले के निवास विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी चैन सिंह बरकडे ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते समय भारी तादाद में समर्थकों की मौजूदगी के जरिए नगर में शक्ति प्रदर्शन किया गया इस मौके पर कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे 

कांग्रेस प्रत्याशी सबसे पहले कांग्रेस कार्यालय में जाकर महात्मा गांधी और पहले प्रधानमंत्री स्व जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उसके बाद विशाल रैली में शामिल होकर बस स्टेड में आयोजित सभा में शामिल हुए जंहा पर विधानसभा के अलग अलग ब्लाक अध्यक्षों ने रैली में शामिल लोगों को संबोधित कर क्षेत्र की अस्मिता बचाने और विकास के पथ पर ले जाने का आह्वान किया गया सभा के बाद विशाल रैली तहसील परिसर तक गई उसके बाद नामांकन दाखिल कर। हजारों की तादाद में शामिल समर्थकों के साथ पुनः रैली को निवास नगर के अलग अलग मुहल्ले में ले जाया गया।

No comments:

Post a Comment