रेवांचल टाईम्स- मण्डला चुनावी माहौल इस दौर में नामांकन भरने की अंतिम दिन डॉक्टर अशोक मर्सकोले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 107 मंडला से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भरपूर शक्ति प्रदर्शन के साथ शहर में रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय मंडला पहुंचकर डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने अपने प्रस्तावक एवं समर्थक के साथ अपना नामांकन दाखिल किया
वही अशोक मर्सकोले की इस नामांकन रैली में भारी संख्या में महिला एवं पुरुष दिखाई दिए कलेक्ट्रेट से लेकर बैगा बेगी चौराहे तक लंबी रैली के रूप में लोग एकत्र हुए एवं अशोक मर्सकोले के समर्थन में कांग्रेस जिंदाबाद कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाए। कांग्रेस के समर्थकों ने मण्डला का विकास मर्सकोले के साथ, एक शिक्षित ही कर सकता है मण्डला का विकास के नारों के साथ किया डॉ अशोक मर्सकोले का समर्थन ।
No comments:
Post a Comment