अधूरे सड़क से उड़ते धूल की गुब्बार से परेशान ग्रामीण - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Monday, October 30, 2023

अधूरे सड़क से उड़ते धूल की गुब्बार से परेशान ग्रामीण





दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला नारायणगंज- विगत दस महीनों से अधूरे पड़े सड़क निर्माण कार्य से यहां के रहवासियों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञातव्य हो कि  विकासखंड मुख्यालय के समीप मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 30 से लगे कूड़ामैली से कछारी पहुंच मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण कार्य  विगत 10 महीनों से अधूरा अटका हुआ है। आवागमन में यहां के हजारों ग्रामीणों को परेशानियों का सामना दिन रात करना पड़ रहा है। जैसे तैसे कीचड़ भरे बारिश का मौसम गुजरा तो अब दिन रात उड़ रहे धूल के गुबार से लोग हो रहे परेशान। यहां लगभग 14 किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है जिसका एक पेंच  पिछले 10 महीने से अधूरा छोड़ दिया गया है ।जो की लगभग तीन-चार किलोमीटर लंबी है।यहां सड़क पर गिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया है।बारिश के दिनों कीचड़ से सने गिट्टी भरे सड़क जिससे आमजन को आवागमन में मुसीबतों का सामना तो करना ही पड़ रहा था। अब बड़े वाहनों के गुजरने से दिन रात उड़ रहे धूल के गुबार सहित रोड में फैली पड़ी गिट्टियों से लोगों को  मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि आमजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर पानी डालकर रोलिंग किया जाना चाहिए था परंतु यहां आमजन की सुविधाओं का ठेकेदार को तनिक भी परवाह नहीं है हाईवे सड़क से जैसे ही अंदर गांव के लिए प्रवेश करते हैं इस स्थान पर विगत एक माह पूर्व उस बने पुल के स्ट्रक्चर में सड़क की आधी पट्टी में मुरम फैलाकर आधा वैसे ही छोड़ दिया गया है। जहां कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जो काम संबंधित निर्माण एजेंसी को महज चार दिन में कंप्लीट कर दिया जाना चाहिए उसे महीनो तक लटकाए रख लोगों को मुसीबत में डालना ठेकेदार के लिए आम हो चला है।अधूरे सड़क निर्माण कार्य से लगातार परेशान हो रहे ग्रामीणों द्वारा पिछले दिनों सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज की गई  ठेकेदार द्वारा शिकायत कर्ताओं को झूठा आश्वासन देकर यह कहते हुए की आपके द्वारा शिकायत दर्ज कराने के  कारण हमारा बिल भुगतान रुका हुआ है आप जैसे ही शिकायत वापस ले लेंगे तो हमारा पेमेंट आ जाएगा और हम काम एक हफ्ते के अंदर पूरा कर देंगे। कह कर शिकायत वापस करा लिया गया लेकिन अब तक चार माह बीत गए काम होने का अता-पता ही नहीं है। इसी सड़क से जुड़े 12 गांव यहां के हजारों रहवासी रोजाना आवागमन  जोखिम उठा कर करते है।उक्त ठेकेदार को प्रशासन  का तनिक भी भय नहीं है। अपने मनमाने ढंग से यहां काम कर रहा है। जबकि निर्माण कार्य को समय  सीमा में पूर्ण करना था।  परंतु लापरवाही की हद ऐसी कि आज इस क्षेत्र के आमजन के आवागमन में मुसीबतें खड़ी करते हुए अपनी नाकामयाबी और लापरवाही का अनूठा प्रदर्शन किया जा रहा है। इन्ही सब परेशानियों को लेकर विगत दिनों क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत पत्र भी जिला कार्यालय पहुंचकर सौंपे।

No comments:

Post a Comment