दैनिक रेवांचल टाइम्स - मंडला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कान्हा टायगर रिजर्व, मण्डला द्वारा वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह वर्ष 2023 का आयोजन दिनांक 01.10.2023 से 07.10.2023 तक आयोजित किया जा रहा है। सामान्य जनों में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण राज्य में एक पर्व के रूप में मनाए जाने वाला कार्यक्रम 01 अक्टूबर से आरंभ होकर 07 अक्टूबर को समाप्त होगा। इसी क्रम में दिनांक 01.10.2023 को रैली का आयोजन किया गया हैं। रैली का मार्ग नगरपालिका प्रांगण से, रेड क्रास भवन, बड़ चौराहा चिलमन चौक, रेड क्रास भवन, सिटिकोतवाली, बैगा-बैगिन चौराहा, नेहरू स्मारक चौक से कान्हा टायगर रिजर्व कार्यालय के प्रांगण में समापन किया गया। रैली का शुभारम्भ नगर पालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा एवं श्री एन. एस. यादव, सयुक्त संचालक, बफर जोन, कान्हा टायगर रिजर्व, मण्डला द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। कार्यालय के प्रांगण में उपस्थित विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, अधिकारी/कर्मचारियों को वन्यप्राणी संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई एवं वन्यप्राणी संरक्षण के महत्व तथा वन्यप्राणियों के प्रति कर्तव्य के विषय में छात्र/छात्राओं का अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री पुनीत गोयल उप संचालक कोर जोन कान्हा टायगर रिजर्व, मण्डला ने उपस्थित विद्यालयीन/महाविद्यालयीन छात्र/छात्राओं, कर्मचारी/अधिकारियों का आभार व्यक्त किया तथा वन एंव वन्यप्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण में सहयोग की अपील की।वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के दौरान कान्हा टायगर रिजर्व द्वारा विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर चित्रकला, निबंध, पोस्टर निर्माण, बर्ड वाचिंग फोटोग्राफी, रंगोली, फेन्सी ड्रेस, क्विज, प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जायेगा तथा 7 अक्टूबर 2023 को कार्यालय प्रांगण में समापन समारोह आयोजित किया जावेगा जिसमें विजयी छात्र/छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा।अतः वन एंव वन्यप्राणियों की सुरक्षा एवं संरक्षण में जन सामान्य से सहयोग की अपील हैं।
Sunday, October 1, 2023

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
कान्हा टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी संरक्षण की हुई शुरुआत...
कान्हा टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणी संरक्षण की हुई शुरुआत...
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This

About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment