वन सुरक्षा श्रमिकों की बैठक 2 अक्टूबर को - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 1, 2023

वन सुरक्षा श्रमिकों की बैठक 2 अक्टूबर को



दैनिक रेवांचल टाइम्स - अंजनिया वन विभाग में अनेकों वर्षों से कार्यरत वन सुरक्षा श्रमिक अपनी मांगों के लिए संगठित हो रहे हैं।भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले पी डब्ल्यू रेस्ट हाउस अंजनिया में दिनाँक 2 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे से एक बैठक का आयोजन किया गया है ।बैठक में वन विभाग के अंतर्गत जंगलों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा श्रमिको का विभाग के अधिकारियों द्वारा शोषण किया जा रहा है । पूरे माह काम लिया जा रहा है और भुगतान 15 दिन का ही किया जा रहा है पी एफ की राशि नही काटी जाती है।दिन रात वनों एवं वन्यप्राणियों की रक्षा करने वालों का शोषण किया जा रहा है इन सभी मुद्दों को लेकर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले  बैठक आयोजित कर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment