लांघाटोला तथा देवहरा चेकपोस्ट पर स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने की नगदी एवं सामग्री की जप्ती - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Sunday, October 29, 2023

लांघाटोला तथा देवहरा चेकपोस्ट पर स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने की नगदी एवं सामग्री की जप्ती


रेवांचल टाईम्स - विधानसभा चुनाव के चलते जिले में प्रवेश और बाहर जाने वाले रास्ते में पुलिस द्वारा चेकपोस्ट बनाकर वाहनों की चेंकिग की जा रही वही चेकिंग के दौरान चेकपोस्ट पर 2 लाख से अधिक तथा चांदी के जेवरात किए गए जप्त देवहरा चेकपोस्ट पर वाहन तलाशी के दौरान जप्त किए गए 4 लाख रुपये विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच चौकियां बनाई गई हैं। जहां निगरानी रखी जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य के पहुंच मार्ग राजेन्द्रग्राम से अनूपपुर स्थित लांघाटोला चेकपोस्ट पर स्टेटिक सर्विलेंस टीम द्वारा चेकपोस्ट पर वाहन से 2 लाख 3 हजार 50 रुपये नगद एवं दोपहिया वाहन से चांदी के 62 हजार 480 रुपये मूल्य के जेवरात जप्त किए गए हैं। संबंधितों के पास मौके पर वैध दस्तावेज नही मिलने पर कार्यवाही की गई है। इसी तरह अनूपपुर से शहडोल जिले की सीमा स्थित देवहरा चेकपोस्ट पर वाहन की तलाशी के दौरान 4 लाख रुपये जप्त किए गए हैं। विधानसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने पर जिले की सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट पर लगातार निगरानी लगातार 24 घंटे की जा रही है तथा जांच कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment