दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहूल्य जिले डिंडोरी की जनपद पंचायत बाजाक की ग्राम पंचायत पिपरिया के पोषक वन ग्राम जल्दा बौना के पैसा एक्ट के अध्यक्ष ने डिंडोरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्राम में संचालित राशन दुकान में वन सुरक्षा समिति और बीटगार्ड द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करने शिकायत की है ग्रामपंचायत के पैसा एक्ट के अध्यक्ष चेतराम ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती आवेदन पत्र को कलेक्टर कार्यालय में दिया है जिसमें उल्लेख है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान जल्दा बौना में पांच वर्षों से वन सुरक्षा समिति द्वारा संचालित की जा रही हैं जिसमे वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष एवं बीड़गार्ड द्वारा खाधान्न वितरण में लगातार पूर्व से ही लापरवाही की जा रहीं हैं प्रत्येक बैगा परिवार कार्डधारी को खाधान्न वितरण के बाद हितग्राहियों द्वारा घर ले जा कर तौलने पर 5 से 10 किलो राशन कम निकल रहां हैं करोना काल में प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 5 किलो राशन देने का आदेश शासन द्वारा दिए जाने के बावजूद भी दो माह का राशन ग्रामीणों को नहीं दिया गया । राशन वितरको के द्वारा मृत् व्यक्ति के नाम से भी आवंटित राशन को आहरण कर लिया जाता है यदि कोई हितग्राही किसी कारण एक महीने का राशन नहीं ले पाता तो उसे दूसरे माह मांगने पर भी राशन नहीं दिया जाता है सिर्फ हितग्राहियों का अंगूठा लगावाकर उन्हें भागा दिया जाता है जल्दा बोना के ग्रामीणों ने राशन वितरको की अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।
दैनिक रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहूल्य जिले डिंडोरी की जनपद पंचायत बाजाक की ग्राम पंचायत पिपरिया के पोषक वन ग्राम जल्दा बौना के पैसा एक्ट के अध्यक्ष ने डिंडोरी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ग्राम में संचालित राशन दुकान में वन सुरक्षा समिति और बीटगार्ड द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमितता करने शिकायत की है ग्रामपंचायत के पैसा एक्ट के अध्यक्ष चेतराम ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त शिकायती आवेदन पत्र को कलेक्टर कार्यालय में दिया है जिसमें उल्लेख है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान जल्दा बौना में पांच वर्षों से वन सुरक्षा समिति द्वारा संचालित की जा रही हैं जिसमे वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष एवं बीड़गार्ड द्वारा खाधान्न वितरण में लगातार पूर्व से ही लापरवाही की जा रहीं हैं प्रत्येक बैगा परिवार कार्डधारी को खाधान्न वितरण के बाद हितग्राहियों द्वारा घर ले जा कर तौलने पर 5 से 10 किलो राशन कम निकल रहां हैं करोना काल में प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को 5 किलो राशन देने का आदेश शासन द्वारा दिए जाने के बावजूद भी दो माह का राशन ग्रामीणों को नहीं दिया गया । राशन वितरको के द्वारा मृत् व्यक्ति के नाम से भी आवंटित राशन को आहरण कर लिया जाता है यदि कोई हितग्राही किसी कारण एक महीने का राशन नहीं ले पाता तो उसे दूसरे माह मांगने पर भी राशन नहीं दिया जाता है सिर्फ हितग्राहियों का अंगूठा लगावाकर उन्हें भागा दिया जाता है जल्दा बोना के ग्रामीणों ने राशन वितरको की अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर से कार्यवाही की मांग की है।
No comments:
Post a Comment