नैनपुर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नैनपुर नगरपालिका परिषद का किया घेराव एवं पुतला दहन... - revanchal times new

revanchal times new

निष्पक्ष एवं सत्य का प्रवर्तक

Breaking

Tuesday, October 3, 2023

नैनपुर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नैनपुर नगरपालिका परिषद का किया घेराव एवं पुतला दहन...


रेवांचल टाईम्स - मंडला, नैनपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा नैनपुर नगर पालिका परिषद का किया घेराव साथ ही किया पुतला दहन नैनपुर नगर पालिका में विगत 1 वर्षों से नगर पालिका में कांग्रेस की परिषद है दो अक्टूबर गांधी जयंती के दिन नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा बस स्टैंड में सफाई की गई थी लेकिन स्वच्छता अभियान के तहत नेताओं को बस स्टैंड में झाड़ू लगाना रहा लेकिन कचरा साफ हो चुका था कर्मचारी के द्वारा एक बाल्टी कचरा फैलाकर बस स्टैंड में छोड़ दिया इसी मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका की महिला अध्यक्ष का पुतला दहन किया और नगर पालिका का घेराव किया और भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए एक तरफ शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों का सम्मान कर रहे हैं और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लाडली बहनों का पुतला फुक रहे हैं यह कैसी भारतीय जनता पार्टी की दोहरी नीति है यह जनता के समझ के परे है  कार्यक्रम में मंडला के पूर्व विधायक शिवराज शाह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल पार्षद गण एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था आंदोलनकारी ने नैनपुर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया।


No comments:

Post a Comment